Ad Code

Responsive Advertisement

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पुसा, नई दिल्ली द्वारा विकसित तकनीक से इकोलोजिकल प्रोडक्ट ब्ल्यू ग्रीन एलगी

---   भूमि उपचार के लिए   ---
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पुसा, नई दिल्ली द्वारा विकसित तकनीक से इकोलोजिकल प्रोडक्ट इन्डस्ट्रीज द्वारा निर्मित
   ब्ल्यू ग्रीन एलगी
 1. यह जमीन में कम व अधिक नमी की दोनों प्रकार की स्थितियों में काम करती है, अतः यह सभी फसलों के लिए लाभदायक है।
 2. जमीन में यह फासफोरस की उपलब्धता बढ़ाती है।
 3. जमीन की pH (खारी अंग ) मग्न घटाती है ।
 4. जमीन में ऑर्गेनिक कार्बन 20-32 प्रतिशत बढ़ाती है।
 5. इसके प्रयोग करने से 20-30 किलो ग्राम नाइट्रोजन प्रति हैक्टेयर की बचत होती है ।
6. यह कैल्शियम को पौधों की उपयोग्यता योग्य परिवर्तित करके उपलब्ध करता है।
 7. इसके प्रयोग से पौधों को सस्ते पोषण में लोहा, जिंक, मैंगनीज व कॉपर तत्वों को उपलब्ध कराने में पुर्नउपयोगी स्त्रोत का काम करती है।
 8. यह एक प्राकृतिक पदार्थ है व जमीन के स्वास्थ्य में सुधार करती है तथा भूमि में जल धारण क्षमता बढ़ाती है। ब्ल्यू ग्रीन एलगी की 750 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग करने से यह मिट्टी में अपने आप फैलती रहती है तथा जमीन की ऊपरी परत 6 इंच में एक फसल चक्र में इसका वजन बढ जाता है ।
● रेतीली जमीनों में 20-40 किलो ग्राम प्रति एकड़ पाया गया है।
● दोमट मिट्टी में 120-180 किलो ग्राम प्रति एकड़ पाया गया है।
●चिकनी मिट्टी में 200-240 किलो ग्राम प्रति एकड़ पाया गया है।
 ●कृषि वैज्ञानिकों की रिपोर्टों से मिली जानकारियों के अनुसार
हमारे जैविक निविष्ठा मार्गदर्शन केंद्र  कु-हा मैं उपलब्ध है.जैविक खत Blue Green Algae लेने के लिये जरूर संपर्क करें .9529600161. किसान मित्रो की Home Delivery services उपलब्ध है |
पुढे जर तुम्हांला अशीच माहिती पाहिजे असेल तर या
यूट्यूब चैनल माहिती प्रशिक्षण ला सबस्क्राईब करा.

फेसबुक पेज ला फॉलो करा.


टेलिग्राम गृपला जॉइन् व्हा.

जैविक निविष्ठा मार्गदर्शन केंद्र कु- हा, अमरावती.जैविक शेतकरी मित्र निखिल मधुकर तेटू +919529600161 / +917721881560

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या